#Kaithal #Poision #Crime #Hotel <br />Kaithal के एक Hotel में एक Married Woman को संदिग्ध रूप से Poision देकर मारने के प्रयास करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार Mahadev Colony निवासी महिला की शादी एक साल पहले Virendra निवासी Moga Punjab के साथ हुई थी। दोनों पति पत्नी में कुछ समय से अनबन चह रही थी। महिला के भाई ने बताया कि इस बीच उसके जीजा विरेन्द्र ने उसकी बहन को आज होटल में मिलने के लिए बुलाया। होटल के बाथरूम से महिला ने अपने भाई को और पुलिस को फोन किया कि उसकी जान को खतरा है उसे बचा ले।<br /><br />